नई दिल्ली: शाओमी का ब्रांड न्यू स्मार्टफोन MiA2 और MiA2 लाइट मंगलवार को स्पेन में एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया. एंड्रॉयड वन वाला इन स्मार्टफोन का इंतजार भारतीय Mi फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और ये साफ हो गया है कि शाओमी MiA2 8 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा. चीन में लॉन्च हुए Mi 6X का ग्लोबल वेरिएंट MiA2 में ड्यूल कैमरा और एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.


शाओमी इंडिया ने एक ट्वीट मे बताया कि MiA2 भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट में कंपनी ने उन देशों की जानकारी दी थी कि जिनमें ये फोन उपलब्ध होंगे. इसमें खास बात ये है कि MiA2 की उपब्धता में भारतीय बाजार का जिक्र था लेकिन MiA2 लाइट की उपलब्धता में भारत का जिक्र नहीं था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि MiA2 लाइट भारतीय बाजार में नहीं उतारा जाएगा.


Xiaomi Mi A2, Mi A2 Lite की कीमत
शाओमी के Mi A2 की अगर कीमत की बात करें तो यूजर्स इस फोन को 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ 20,00 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को यूजर 22,500 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 28,100 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.


Mi A2 लाइट के अगर 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की बात करें फोन को यूजर 14,400 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज को यूजर्स 18,400 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कि फोन की पहली सेल 10 अगस्त को स्पेन में है जहां यूजर मी.कॉम से इस फोन को खरीद सकते हैं. फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.


Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन
शाओमी Mi A2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. प्रोटेक्शन के लिए फोन में 2.5 डी का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है. डुअल सिम नैनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैग्न 660 SoC की सुविधा दी गई है.


फोन के अगर खास फीचर की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के साथ आता है. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. फोन के बैक में एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सोनी IMX486 सेंसर के साथ आता है. रियर कैमरा सेटअप फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स और डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन के बैक में फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है.


बैटरी की अगर बात करें तो फोन में 2010mAh की बैटरी दी गई है जो 3.0 क्विकचार्ज सपोर्ट के साथ आता है. फोन 30 मिनट के भीतर 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है. कनेक्टिविटी के मामले में मी ए 2 में 4 जी LTE, डुअल बैंड वाईफाई a/b/g/n/ac, वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, हालांकि इस बार फोन में 3.5mm का जैक नहीं दिया गया है.


Xiaomi Mi A2 Lite स्पेसिफिकेशन


शाओमी Mi A2 डुअल सिम के साथ आता है. जिसमें 5.84 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19;9 का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 SoC दिया गया है जो 3 और 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 32 जीबी और 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे की बात करें तो फोन 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है जो पीडीएफ और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. कंपनी रियर कैमरा में पोट्रेट मोड की भी सुविधा दे रही है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन में 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ माइक्रो यूएसबी की भी सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.