Xiaomi Mi A2 हुआ लॉन्च, लेकिन Honor 9N, Samsung Galaxy J8 और Asus Zenfone Max Pro M1 में कौन बेहतर?
फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है.
नई दिल्ली: ग्लोबल लॉन्च के दो हफ्ते बाद शाओमी ने आखिराकर Mi A2 को लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन Mi A1 का अगला वर्जन है. स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर की भी सुविधा दी गई है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है. लेकिन इस स्मार्टफोन को इसी कीमत पर और भी दूसरे डिवाइस टक्कर दे रहे हैं जिसमें ऑनर 9एन, सैमसंग गैलेक्सी जे8 का 6 जीबी वेरिएंट, आसुस जेनफोन मैक्स एम1 प्रो शामिल हैं. तो चिलिए जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन में आप कौन सा स्मार्टफोन चुन सकते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टेम: Xiaomi Mi A2 का ऑपरेटिंग सिस्टम शानदार
Xiaomi Mi A2 : स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
Samsung Galaxy J8: यूआई बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
Honor 9N: EMUI 8.0
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB):प्यूर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी जे8
Xiaomi Mi A2 : 5.99-inch FHD+ (2160x1080) पिक्सल्स, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो
Samsung Galaxy J8: 6-inch HD+ (1480x720) रेजॉल्यूशन, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 18:5:9 आस्पेक्ट रेशियो
Honor 9N: 5.84-inch FHD+ (2280x1080) रेजॉल्यूशन, 19:5:9 का आस्पेक्ट रेशियो
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): 5.99-inch FHD+ (2160x1080) पिक्सल्स, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो
प्रोसेसर: शाओमी मी ए 2 सबसे बेहतर
Xiaomi Mi A2 : ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660, एआई इंजन
Samsung Galaxy J8: ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450
Honor 9N: ऑक्टा कोर हाई सिलिकन किरीन 659 प्रोसेसर
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम: आसुस जेनफोन में सबसे ज्यादा रैम
Xiaomi Mi A2 : 4GB LPDDR4X
Samsung Galaxy J8: 4GB LPDDR4X
Honor 9N: 4GB LPDDR4X
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): 6GB LPDDR4X
स्टोरेज: शाओमी के फोन स्टोरेज को एसडी कार्ड से नहीं बढ़ा सकते
Xiaomi Mi A2 : 64GB नॉन एक्सपेंडेबल
Samsung Galaxy J8: 64GB, माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं
Honor 9N: 128GB, एसडी कार्ड से 256 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): 64GB, एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं
कैमरा: शाओमी के फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा
Xiaomi Mi A2 : 20-megapixel (1.7) + 12-megapixel (1.7) डुअल कैमरा
Samsung Galaxy J8: 16-megapixel (f1.7) + 5-megapixel (f1.9) डुअल कैमरा
Honor 9N: 13-megapixel + 2-megapixel डुअल कैमरा
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): 16-megapixel + 5-megapixel डुअल कैमरा
बैटरी: आसुस के फोन की सबसे ज्यादा
Xiaomi Mi A2 : 3010mAh
Samsung Galaxy J8: 3500mAh
Honor 9N: 3000mAh
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): 5000mAh
कीमत: आसुस सबसे सस्ता
Xiaomi Mi A2 : 16,999 रुपये
Samsung Galaxy J8: 18,999 रुपये
Honor 9N: 17,999 रुपये
Asus Zenfone Max Pro M1 (6GB): 14,999 रुपये