नई दिल्ली: ग्लोबली लॉन्च होने के बाद आखिरकार शाओमी ने मी2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. डिवाइस मी ए1 का अगला वर्जन है तो वहीं चीनी स्मार्टफोन मेकर एंड्रॉयड वन सीरीज का दूसरा जेनरेशन हैंडसेट. मी ए1 को भारत में सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था तो वहीं भारत में वो शाओमी की तरफ से दौ कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन था. बता दें कि मी ए1 का ग्लोबल वर्जन 5X था तो वहीं मी ए2 का ग्लोबल वर्जन मी 6X था जिसे इस साल चीन में लॉन्च किया गया.


शाओमी मी ए2 की कीमत

कीमत की अगर बात करें तो शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है. फिलहाल यही एक ऐसा वेरिएंट है जिसे लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को भी जल्द ही लॉन्च करेगी. हैंडसेट को यूजर्स एमेजन और मी.कॉम से प्री ऑर्डर के जरिए मंगा सकते है जिसकी शुरूआत 9 अगस्त से 12 बजे से होगी.



स्पेसिफिकेशन

मी 6 एक्स का ग्लोबल वेरिएंट शाओमी मी ए2 है. गूगल एंड्रॉयड वन का हिस्सा होने की खातिर फोन एंड्रॉयड 8.1.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 5.99 इंच का IPS LCD स्क्रीन की सुविधा दी गई है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 2340 x 1080 पिक्सल्स के साथ आता है. जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनों 512 जीपीयू के साथ आता है. फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है जिसमें गोल्ड, ब्लू और ब्लैक शामिल है.
शाओमी मी ए2 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो एआई ब्यूटी 4.0 के साथ आता है. वहीं बैक कैमरे की अगर बात करें तो फोन में एआई सपोर्ट के साथ 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.

फोन में 3010mAh की बैटरी दी गई है. मी ए2 में 3.5mm का जैक दिया गया है. फोन में 4जी LTE, डुअल बैंड वाईफाई 802.11, वाईफाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, IR एमिटर और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी गई है.