नई दिल्ली: शाओमी Mi A2 और Mi A2 लाइट कंपनी के दो आने स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं. एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ये दोनों स्मार्टफोन कल यानी 24 जुलाई को स्पेन के एक इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरु होगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, ऐसे में लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में वो सबकुछ जानिए जो आपके लिए जरुरी है.


शाओमी Mi A2, Mi A2 लाइट की कीमत
इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत लीक रिपोर्ट में सामने आ चुकी है. शाओमी Mi A2 की बात करें तो इसके 4जीबी रैम / 32जीबी स्टोरेज की कीमत 1,288 रॉन (रोमानियन करेंसी) (लगभग 22,200 रुपये) होगी. इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के मॉडल की कीमत 1,424 रॉन ( लगभग 24,600 रुपये) रुपये हो सकती है. Mi A2 लाइट की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज 943 रॉन (लगभग 16,200 रुपये) में उपलब्ध होगा. 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1143 रॉन (लगभग 19,700 रुपये) हो सकती है.



शाओमी Mi A2 लाइट के स्पेसिफिकेशन
अब तक की रिपोर्टके मुताबिक शाओमी Mi A2 लाइट में 8.1 एंड्रॉयड ओरियो ओएस दिया गया है. इस फोन में 5.84 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है.


प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है जो 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इसकी मैमोरी फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है.


कैमरे के लिहाज से इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है . इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और सेकेंडरी लेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा. लिस्टिंग में रियर कैमरे में एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई ब्यूटी फीचर होने की बात कही गई है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जो ब्यूटीफाई फीचर के साथ आएगा.



शाओमी Mi A2 के स्पेसिफिकेशन
बताया जा रहा है कि Mi A2 हाल ही में चीन में लॉन्च में Mi6X स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट होगा. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi 6X में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और फुल HD+ की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है. दिखने में ये स्मार्टफोन काफी कुछ रेडमी नोट 5 प्रो जैसा है इसमें 2.2GHz क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 दिया गया है. इसके दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी लॉन्च और दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी लॉन्च किए गए हैं.


कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP+20MP का रियर डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है. जिसमें 12 मेगापिक्सल वाला लेंस f/1.75 अपरचर और 20 मेगापिक्सल वाला लेंस f/1.8 अपरचर के साथ आता है. इसका कैमरा AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के साथ आता है जो ऑटोमैटिक ऑब्जेक्ट को पहचान सकता है और बाकी सेटिंग भी खुद एडजस्ट कर सकता है. इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Mi 6X फेस-अनलॉक फीचर के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 3010mAh की बैटरी दी गई है जो 3.0 क्विकचार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में ये 50% तक चार्ज हो जाएगा.