नई दिल्ली: शाओमी अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन जिसे रेडमी गो के नाम से जाना जाएगा उसे इस साल के बीच में कभी भी लॉन्च कर सकता है. नए लीक के अनुसार कंपनी अपने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन के अगले वर्जन पर काम कर रही है. शाओमी को Mi A1, Mi A2, Mi A2 लाइट से काफी प्रशंसा मिल है तो वहीं चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ये इकलौता एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स है. लेकिन अब इन सबके बावजूद जल्द ही कंपनी Mi A3 डिवाइस को भी लॉन्च कर सकती है.


एक नए शाओमी डिवाइस जिसे “orchid_sprout” के नाम से जाना जा रहा है और जिसे Franztesca ने खोजा है जो XDS डेवलपर के जूनियर मेंबर है. ये शाओमीटूल के डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है. कोड को तब पाया गया जब लेटेस्ट MIUI 10 के बारे में कुछ ढूंढा जा रहा था जो शाओमी मी8 के एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारति है. बता दें कि “orchid_sprout” को गूगल एंड्रॉयड वन डिवाइस के कोड नेम के तौर पर इस्तेमाल करते है.


हालांकि फोन के हार्डवेयर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ये NFC सपोर्ट कर सकती है. दूसरे स्मार्टफोन की तरह कुछ महीने पहले से ही सॉफ्टवेयर को डेवलप करना शुरू कर दिया जाता है. तो इसमें कोई दो राय नहीं कि इस डिवाइस को मी ए3 के नाम से ही जाना जाएगा. शाओमी इस साल कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है जिसमें रेडमी 7, रेडमी 7 सीरीज, रेडमी प्रो 2 और रेडमी गो शामिल है.