नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक जाएंट शाओमी ने ट्विटर पर एक नया एलान किया है. एलान के मुताबिक कंपनी ने शाओमी मी बैंड 3 के 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स को भारत में बेच दिया है. मी बैंड 3 तीसरा जेनरेशन वीयरेबल और फिटनेस ट्रैकर है जहां कंपनी ने इस दौरान इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े. यूजर्स इसे 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने पिछले साल सितंबर के महीने में इसे लॉन्च किया था.





लॉन्च के बाद वीयरेबल बैंड सेक्शन में इस डिवाइस को नंबर एक पायदान पर रखा गया था. इसका खुलासा IDC ने किया था. कंपनी का मानना है कि ये सबकुछ फैंस और शाओमी यूजर्स की वजह से मुमकिन हुआ जहां लोगों ने कंपनी और उसके प्रोडक्ट्स पर भरोसा जताया. बता दें कि कंपनी पहले ही मी बैंड 4 पर काम कर रही है.


मी बैंड 3 0.78 इंच के OLED स्क्रीन के साथ आता है. डिवाइस में ट्रैक स्टेप्स, कैलोरी बर्न्ट, डिस्टेंस और दूसरे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. ये 50 मीटर तक वॉटर रसिस्टेंस है. वहीं इसमें हार्ट रेट सेंसर की भी सुविधा दी गई है.