नई दिल्ली: शाओमी ने अपने मशहूर मी बैंड 3 को इस साल मई के महीने में चीन के अपने एनुअल प्रोडक्ट इवेंट में लॉन्च किया था. साथ में अपने फ्लैगशिप डिवाइस मी 8 को भी लॉन्च किया था. चीनी इलैक्ट्रॉनिक जाएंट ने अब इस बात की पुष्टी की है अब बैंड में फोन को म्यूट करने का भी ऑप्शन दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी मी बैंड और मी बैंड 2 को पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है तो वहीं अब कंपनी भविष्य में मी बैंड 3 को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.


क्या है मी बैंड का नया म्यूट फीचर


मी बैंड 3 की मदद आप अपने कनेक्टेड डिवाइस को म्यूट कर सकते हैं. आपको बता दें फिलहाल म्यूट सिर्फ एंड्रॉयड तक की सीमित है. भविष्य में ये फीचर iOS में भी आ सकता है. कीमत की अगर बात करें तो मी बैंड 3 को चीन में करीब 1800 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. मी बैंड 3 में 0.78 इंच की कैपेसिटिव OLED पैनल है. इस बैंड की मदद से आप एप और कॉल नॉटिफिकेशन्स की सारी डिटेल पा सकते हैं. बैंड में मोशन ट्रेकिंग और हेल्थ मैनेजमेंट एबिलिटिज हैं. फिटनेस ट्रैकर में पेडोमीटर में सुधार किया गया है तो वहीं कॉलर आईडी रिजेक्ट फीचर भी दिया गया है. हॉर्ट रेट सेंसर, 110mAh की बैटरी, ब्लूटूथ 4.2 LE और 128x80 का पिक्सल रेजॉल्यूशन जैसे फीचर्स से ये बैंड लैस है.


इस इवेंट में शाओमी ने तीन फ्लगैशिप स्मार्टफोन वेरिएंट्स का भी खुलासा किया था. जिसमें मी 8, मी 8 एसई और मी 8 एक्सप्लोर एडिशन शामिल हैं. तीनों फ्लैगशिप डिवाइस में डुअल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया गया है.