नई दिल्ली: Huami ब्रैंड जो शाओमी के मी बैंड फिटनेस ट्रैकर्स का सपोर्ट है उन्होंने इस बात का एलान किया है कि शाओमी मी बैंड 4 को आनेवाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. एलान तिमाही कमाई के दौरान किया गया. हाओमी के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर David Cui ने एलान किया कि मी बैंड 4 को मार्च का अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं मी बैंड 3 के अगले वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा.


क्या होंगे फीचर्स?


मी बैंड 4 में वो फीचर्स दिए जाएंगे जिसे अभी तक किसी भी बैंड में नहीं दिया गया है. Cui ने कहा कि, ' हर जनरेशन में हम कुछ अलग सीखते हैं और फिर अच्छा करते हैं. मी बैंड 3 साल 2018 में छाया रहा. तो अब मी बैंड 4 से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं. तो एक बार मी बैंड 4 को लॉन्च करने के बाद हम ये उम्मीद रख सकते हैं कि ये भी काफी तादाद में बिकेगा.'
इसमें ये भी खुलासा किया गया कि मी बैंड और एमेज फिट के प्रोडक्ट्स काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. कॉल के अनुसार हुआमी की रेवेन्यू साल 2018 से 78 प्रतिशत तक बढ़ी है जो एमेजफिट और मीबैंड 3 को बेच कर आया है.


बता दें कि मी बैंड 3 को पिछले साल सितंबर के महीने में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिटनेस ट्रैकर में 0.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. 110mAh Li-on पॉलिमर बैटरी जो 20 दिनों की बैटरी बैकअप देती है. ब्लूटूथ 4.2 BLE कनेक्टिविटी और 50 मीटर तक वॉटर रसिस्टेंट.


मी बैंड 3 में यूजर्स तारीख समय और स्टेप्स को काउंट कर सकते थे तो वहीं कैलोरी, डिस्टेंस और हार्ट रेट भी नाप सकते थे. कुछ और फीचर्स में अलार्म, स्टॉप वॉच, फाइंड यॉर फोन जैसे फीचर्स शामिल है.