नई दिल्लीः चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया Mi इलेक्ट्रानिक स्कूटर बाजार में उतार है. कंपनी ने इस स्कूटर को MIJIA प्लेटफॉर्म पर चीनी बाजार के लिए उतारा है. इस नए Mi स्कूटर में एयर क्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाली एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. जो पोर्टेबल डिडाइन के साथ आती है. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1,999 युआन (करीब 19,500 रुपये) है और यह 15 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Mi इलेक्ट्रानिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की स्पीड दे सकता है. इसमें LG 1850 ईवी- लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 280Wh की क्षमता देती है. इस स्कूटर को महज एक बटन की मदद से तीन सेकेंड में कंप्रेस किया जा सकता है. ये स्कूटर काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम के साथ आता है जो काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलता है.
ये स्कूटर यूजर के स्मार्टफोन से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट हो सकता है. इस स्कूटर का वजन महज 12.5 किलोग्राम है. ये स्कूटर काले और सफेद कलर में उपलब्ध होगा.