शाओमी ला रहा है Mi Fan Festival, यहां जानें कब होगा शुरु और क्या होंगी खास डील्स?
शाओमी अपने भारतीय फैंस के लिए Mi फैन फेस्टिवल लेकर आ रहा है. ये लिमिटेड पीरियड सेल 5 अप्रैल से चलकर 6 अप्रैल तक चलेगी.
नई दिल्लीः शाओमी अपने भारतीय फैंस के लिए Mi फैन फेस्टिवल लेकर आ रहा है. ये लिमिटेड पीरियड सेल 5 अप्रैल से चलकर 6 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में डिस्काउंट, बंडल ऑफर, कूपन जैसे फायदे कस्टमर्स को दिए जाते हैं. इसके साथ ही अब इस बार फेस्टिवल में कंपनी की नई Mi स्मार्ट टीवी और वियरेबल भी शामिल होंगे. ये सेल कंपनी की वेबसाइट mi.com पर होगी.
शाओमी ने Mi फेस्टिवल के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैंपेन शुरु किया है जो 2 अप्रैल से शुरु हो चुका है और 4 अप्रैल की रात 11 बजे तक चलेगा. इस कैंपेन के जरिए मी फैंस को अपने दोस्तों को इनवाइट करना होगा, एक तय नंबर तक दोस्तों को इनवाइट करने पर कस्टमर रेडमी नोट 5, रेडमी Y1 और mi बैंड2 पर नया ऑफर पा सकेंगे. खास बात ये है कि आपको कितना ऑफर मिलेगा ये इसबार पर निर्भर करेगा कि आप कितने दोस्तों को इस फेस्टिवल के लिए इनवाइट करेत हैं. मसलन, अगर आप दो लोगों को इनवाइट करते हैं तो 300 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा.
इस फेस्टिवल के कई डिवाइसों पर छूट के अलावा कॉम्बो डिस्काउंट भी मिलेगा. जिसमें Mi बैंड का HRX एडिशन, Mi स्मार्ट टीवी और सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी Y1 लाइट पर भी छूट दी जाएगी. अगर आप रेडमी नोट 5 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके साथ Mi ईयपफोन फ्री दिए जाएंगे. साथ ही शाओमी ने musical.ly चैलेंज का भी ऐलान किया है जिसमें आपको अपना म्यूजिकली वीडियो बनाना होगा और बदले में आप Mi Mix 2 जीत सकते हैं.