शाओमी ने लॉन्च किया बेहद पतला और दमदार गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत
इसमें Nvidia GeForce 1060 ग्राफिक्स कार्ड के साथ 6GB तक की वीडियो मेमोरी है. चीन में यह 13 अप्रैल से दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली: चीन की प्रमुख तकनीकी कंपनी शाओमी ने मार्केट में अपना नया एमआई गेमिंग लैपटाप पेश किया है. 15.6 इंच के इस एमआई गेमिंग लैपटॉप को मंगलवार को लॉन्च किया गया. 15.6 इंच स्क्रीन वाला यह दमदार गेमिंग लैपटॉप 20.9 mm पतला है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Nvidia GeForce 1060 ग्राफिक्स कार्ड के साथ 6GB तक की वीडियो मेमोरी है.
चीन में यह 13 अप्रैल से दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत भारतीय करेंसी में तकरीबन 62,000 रुपये और टॉप वेरिएंट की तकरीबन 93,000 रुपये रखी गई है.
शाओमी का यह गेमिंग लैपटाप विंडोज 10 आपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. चीन के अलावा इस लैपटॉप की बिक्री अन्य देशों के बाजारों में कब शुरु होगी अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसके फीचर्स को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह बाजार में पहले से मौजूद एचपी, रेजर और एसर जैसी कंपनियों के गेमिंग लैपटॉप को कड़ी टक्कर देगा.