नई दिल्लीः शाओमी की स्मार्ट टीवी Mi LED TV 4A आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और mi.com पर ये बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


शाओमी ने Mi LED TV 4A टीवी को दो साइज 32 इंच और 43 इंच की स्क्रीन के साथ उतारा है जिसकी कीमत 13,999 रुपये और 22,999 रुपये है. दोनों ही स्मार्ट टीवी कंपनी के यूआई पैचवॉल पर चलता है.


कीमत और ऑफर


शाओमी Mi LED TV 4A को कंपनी ने भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया था. इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है. इसके साथ ऑफर में जियोफाई कनेक्शन लेने पर 2,200 रुपये का तत्काल कैशबैक दिया जाएगा.


32 इंच Mi LED TV 4A के स्पेसिफिकेशन
इसमें 32 इंच की स्क्रीन दी गई है . इसकी डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है. स्मार्ट टीवी में क्वार्ड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इसमें 20w का स्पीकर आउटपुट दिया गया है साथ ही यूएसबी पोर्ट दिया गया है.


43 इंच Mi LED TV 4A के स्पेसिफिकेशन


शाओमी स्मार्ट टीवी का ये मॉडल 43 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले फुल एचडी 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. स्मार्ट टीवी में क्वार्ड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ दिया गया है. डॉल्बी साउंड दिया गया है.


ये होंगे कंटेंट प्रोवाइर्स
इस टीवी को कंपनी ने पैचवॉल यूजर इंटरफेज के साथ उतारा है जो आपको पर्सनलाइज कंटेंट रिकमेंडेशन देता है. टीवी पर शाओमी 500,000 घंटे तक का कंटेंट मुहैया कराती है और इसमें से 80 फीसदी कंटेंट की एक्सेस फ्री है.
कंटेंट के लिए शाओमी ने हॉटस्टार, वूट, सोनी Liv, हंगामा, TVF,ALT बालाजी, सन नेक्स्ट, जी 5 जैसे कंटेंट प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है.