नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर ने अपने टीवी के लाइनअप को भारत में और बढ़ाया है. कंपनी ने नया मी एलईडी टीवी 4X PRO 55 इंच और मी एलईडी TV 4A PRO 43 इंच को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार होम ऑडियो सेगमेंट में एंट्री मारी है.
Mi LED TV 4X PRO (55) and Mi LED TV 4A PRO (43)
शाओमी का LED TV 4X PRO 55 इंच के 4K UHD डिस्प्ले के साथ आता है और HDR10 को सपोर्ट करता है. डिवाइस में 20 W के स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं जिससे यूजर्स को ज्यादा साउंड और बेहतरीन बेस मिलेगा. टीवी शाओमी के ब्लूटूथ रिमोट के साथ आता है जिसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और गूगल वॉयर सर्च की सुविधा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ Mi LED TV 4A PR0 43 इंच के डिस्प्ले और फुल HD रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें भी 20W के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. लेकिन ये ब्लूटूथ रिमोट के साथ नहीं आता है. दोनों टीवी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं. डिवाइस में 64 बिट का क्वाड कोर चिपसेट लगा है जो माली 450 GPU के साथ आता है.
4X प्रो में 2 जबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज दिया गया है तो वहीं 4A प्रो में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में टीवी में ब्लूटूथ, HDMI, USB और दूसरे ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी ने 4X प्रो 55 इंच की कीमत 39,999 रुपये है तो वहीं 4A PRO 43 इंच की कीमत 22,999 रुपये है. दोनों डिवाइस ऑनलाइन और मी.कॉम पर उपलब्ध है.
मी साउंडबार
मी साउंडबार में 2.5 वूफर्स लगे हैं जिससे आपको लो और हाई बेस मिलता है. इसे आप लाइनइन, ऑक्स, ऑप्टिकल, ब्लूटूथ और S/PDIF से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे किसी भी स्मार्टफोन और ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है.