नई दिल्ली: शाओमी ने हाल ही में एलान किया है कि उसने 15 महीनों के भीतर भारत में 2 मिलियन से ज्यादा मी एलईडी बेच दिए हैं. शाओमी ने जैसे ही टीवी को लॉन्च किया था यूजर्स को ये काफी पसंद आए थे और सेल ऊपर उठा था. IDC के डेटा के अनुसार टीवी की कीमत, फीचर और डिजाइन ने इस इलेक्ट्रॉनिक जाएंट को देश में टॉप स्मार्ट ब्रैंड टीवी की लिस्ट में काफी ऊपर पहुंचा दिया. रिपोर्ट के अनुसार शाओमी साल 2019 के क्वार्टर 2,3 और 4 में टॉप पर था.


डेटा के अनुसार इस लिस्ट में मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 43, मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 43, मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 32 और मी एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 शामिल है. सभी मॉडल अलग फीचर्स और अलग कीमत के साथ आते हैं. मी एलईडी टीवी वॉयस सर्च के साथ भी आता है जो ज्यादातर स्मार्ट टीवी में नहीं है.


बता दें कि मी सुपर सेल इवेंट का आयोजन मी होम स्टोर और फ्लिपकर्ट पर किया जा रहा है. इसकी शुरूआत 15 मई से हो चुकी है और 19 मई तक सेल चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स मी एलईडी टीव 4ए प्रो 43 को 4000 रूपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि टीवी की कीमत 25,999 की बजाय 21,999 रूपये है. वहीं दूसरे मॉडल्स पर भी डिस्काउंट है.