नई दिल्लीः शाओमी ने अपने बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Mi Max 2 की कीमत में कटौती की है. इस साल जुलाई में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को कस्टमर अब 13,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है. मुन जैन ने ट्विट किया है कि '#MiMax2 की कीमत में स्थाई रुप से 1000 रुपये कीमत की कटौती की गई है. इसके साथ ही अब Mi Max 2 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है जो पहले 14,999 रुपये थी. वहीं 64 जीबी मॉडल की कीमत अब 15,999 रुपये है.
स्पेसिफिकेशन
शाओमी के स्मार्टफोन Mi Max 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है जो स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. फोन के बैक कवर पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस पर चलता है जो कंपनी के ओएस MIUI8 पर बेस्ड होगा.
Mi Max 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन की ये है कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है.
Mi Max 2 में Mi Max की तरह ही पूरी मेटल बॉडी दी गई है. इसमें क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक दी गई है जो 68 फीसदी तक बैटरी महज 1 घंटे में चार्ज कर देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक का बैकअप देती है.