नई दिल्लीः शाओमी फैंस भारत में नए शाओमी mi स्मार्टफोन के लिए तैयार हो जाएं. चीनी कंपनी शाओमी भारत में 18 जुलाई को Mi Max 2 लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Mi Max का सक्सेसर है. Mi Max 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी 6.44 इंच की स्क्रीन और 5300mAh की जबरदस्त बैटरी है. खबर है कि शाओमी Mi Max 2 की कीमत 20000 रुपये के आस-पास हो सकती है. चीन में इस स्मार्टफोन के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 19000 रुपये) रखी गई है लेकिन उम्मीद है कि भारत में इसका 128 जीबी वैरिएंट लॉन्च नहीं होगा.
शाओमी Mi Max 2 के स्पेसिफिकेशन
Mi Max 2 में 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है जो स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन वन-हैंड यूज़ मोड के साथ आता है. जो इसकी इस्तेमाल करने की क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाता है. इसके बैक पैनल पर आईफोन की तरह एंटिना दिया गया है जो इसे आईफोन7 जैसा लुक देता है.
इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. फोन के बैक कवर पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस पर चलता है जो कंपनी के ओएस MIUI8 पर बेस्ड होगा.
Mi Max 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन की ये है कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है.
Mi Max 2 में Mi Max की तरह ही पूरी मेटल बॉडी दी गई है. इसमें क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक दी गई है जो 68 फीसदी तक बैटरी महज 1 घंटे में चार्ज कर देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक का बैकअप देती है.