(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाओमी मी मैक्स 3 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 20MP कैमरा के साथ फोन में दिया गया है स्नैपड्रैग्न 710 चिपसेट
अगर फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो पोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.
नई दिल्ली: चीनी मोबाइल मेकर शाओमी अपना अगला स्मार्टफोन मी मैक्स 3 जुलाई के महीने में लॉन्च करने जा रहा है. लीक के अनुसार फोन के स्पेसिफिकेशन को चीनी वेबसाइट वीबो पर देखा गया.
फोन में क्या है खास
लीक के अनुसार मी मैक्स 3 में 6.99 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 710 चिपसेट है. जो इस ब्रैंड के जरिए दूसरा ऐसा प्रोसेसर है. शाओमी मी 8 SE कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 710 प्रोसेसर दिया जाएगा.
लीक में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि फोन दो वेरिएंट में आएगा. 3 जीबी+ 64 जीबी और 4 जीबी + 128 जीबी. वहीं अगर फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो पोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.
स्मार्टफोन एंड्रॉयड MIUI 10 एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा. तो वहीं फोन में 5500mAh की बैटरी दी जाएगी जो क्विक सपोर्ट 3.0 के साथ आएगा.
आपको बता दें कि पिछले साल ही शाओमी ने अपना स्मार्टफोन मी मैक्स 2 को जुलाई के महीने में लॉन्च किया था. जिसमें 6.44 इंच के डिस्प्ले के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4 जीबी का रैम दिया गया था.