नई दिल्लीः शाओमी ने हाल ही में 19 जुलाई को नया स्मार्टफोन Mi Max 3 लॉन्च करने का ऐलान किया है. ये स्मार्टफोन Mi Max 2 का सक्सेसर मॉडल है जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था. अब अपकमिंग Mi Max 3 के रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर सामने आई है. इस लीक इमेज का खुलासा GizmoChina ने किया है.



तस्वीर-वीबो

रिलेट बॉक्स की मानें तो शाओमी Mi Max 3 में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी जो 18:9 के अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. इस लीक इमेज में फोन में डुअल रियर कैमरा होने की बात सामने आई है , जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल तो सेकेंड्री लेंस 5 मेगापिक्सल का होगा. नई जानकारी के मुताबिक इसमें 5500mAh की बैटरी दी जाएगी. रिटेल बॉक्स के मुताबिक Mi Max 3 में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी.


शाओमी Mi Max 3 की कीमत को लेकर जो खबरें सामने आई हैं उनके मुताबिक 1699 युआन (लगभग 17,410 रुपये) होगी. इस फोन का लॉन्च इवेंट 19 जुलाई को शाम 5 बजे भारतीयसमयानुसार होगा.


अब तक की लीक रिपोर्ट के मुताबिक क्या है खास?


फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो होगा जो लेटेस्ट MIUI 10 ROM पर काम करेगा. फोन में 6.9 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 SoC होगा जो 3जीबी/4जीबी/6जीबी रैम के साथ आएगा तो फोन का स्टोरेज 32जीबी/64 जीबी/128जीबी होगा. कैमरे की अगर बात करें तो मी मैक्स 3 में 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और साथ में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर होगा.