नई दिल्लीः शाओमी इस महीने यानी मई के अंत में चीन में एक इवेंट करने वाली है. इस इवेंट में कई शाओमी प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे और अब कंपनी ने सीईओ ली जून ने लंबे वक्त से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. वीबो (चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट) पर जून ने एक फैन के सवाल का जवाब देते बताया कि इस साल जुलाई में Mi Max 3 लॉन्च होगा.  आपको बता दें कि लंबे वक्त से टेक जगत में खबर थी कि मई के अंत में अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर शाओमी Mi8 या Mi Max 3 लॉन्च करसकती है. अब खुद कंपनी की ओर से इसका खंडन कर दिया गया है. हालांकि Mi8 को लेकर अब भी चर्चाओं का बाजार गरम है. खबर है कि Mi8 इस दौरान लॉन्च किया जा सकता है.


Mi8 में हो सकता है अंडर-डिस्प्ले सेंसर


लीक रिपोर्ट के मुताबिक Mi8 में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इस स्मार्टफोन में 3D फेशियल रिकॉग्निशन अनलॉकिंग फीचर, स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट के साथ आठ जीबी तक का रैम, 64जीबी का स्टोरेज दी जाएगी. इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी जो वायरलेस चार्जिग सपोर्ट करेगी. गौरतलब है कि वीवो ने 2017 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ X20 लॉन्च किया और ये दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन है.


श्याओमी ने 2017 में Mi Mix 2 और 2018 की शुरुआत में Mi Mix 2S दो महंगे फोन बाजार में उतारी जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 34,190 रुपये है.


Mi Max 3 की बात करें तो इसे लेकर अब तक की लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1699 युआन (लगभग 17000 रुपये) होगी. इसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर, 6.99 इंच 18:9 एस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन और 5500 mAh की बैटरी दी जा सकती है.