नई दिल्लीः शाओमी का नया स्मार्टफोन Mi मैक्स प्राइम आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे कस्टमर्स mi.com और एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. Mi मैक्स प्राइम की कीमत 19,999 रखी है. जून में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Mi मैक्स का ये अपग्रेडेड वैरिएंट है. Mi मैक्स से अलग Mi मैक्स प्राइम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट और 4 जीबी रैम का साथ आएगा. इंटरनल स्पेस की बात करें तो फोन में 128 जीबी की मैमोरी दी गई है.
Mi मैक्स प्राइम के बात फीचर्स के फीचर्स Mi मैक्स की तरह ही हैं. इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है. स्नैपड्रैगन 652 SoC प्रोसेसर दिया गया है. मेटल बॉडी वाल शाओमी का ये हैंडसेट मेटल बॉडी से लैस है. Mi मैक्स का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस फोन में 4850mAh की जबरदस्त रैम होगी. ये फोन 4G सपोर्टिव होगा. यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
वहीं Mi मैक्स की बात करें तो इसमें इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है. मेटल बॉडी वाल शाओमी का ये हैंडसेट मेटल बॉडी से लैस है. Mi मैक्स का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस फोन में 4850mAh की जबरदस्त रैम होगी. ये फोन 4G सपोर्टिव होगा. यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.