नई दिल्ली: शाओमी ने साल 2016 में सबसे पहले मिनी स्कूटर और घर के लिए मॉस्किटो रीपलेंट लॉन्च किया था. लेकिन चीनी निर्माता कंपनी ने इस बार सेकेंड जेनरेशन मिनी स्कूटर और मॉस्किटो रीपलेंट को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि शाओमी ने ये स्कूटर छोटे बच्चों के लिए लॉन्च किया है. शाओमी ने इन दोनों प्रोडक्टस् की डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन को शाओमी ने मीजीया प्लेटफॉर्म के जरिए लॉन्च किया है. दोनों डिवाइस चीन में 8 जून से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.
प्रोडक्ट्स की कीमत
शाओमी मी होम मॉस्किटो रीपलेंट की कीमत तकरीबन 600 रूपये हैं तो वहीं मिनी किड्स स्कूटर को ग्राहक 2600 रूपये में खरीद सकते हैं. इन दोनों प्रोडक्ट्स को शाओमी मॉल, शाओमी यूपिन, जिंगडोंग, टीमॉल, सुइनिंग और दूसरे रिटेल चैनल्स की मदद से चीन में खरीदा जा सकता है.
मॉस्किटो रीपलेंट
शाओमी मॉस्किटो रीपलेंट में एबीएस बॉडी का इस्तेमाल किया है जो फिसलने से बचाता है तो वहीं सुरक्षित और ड्यूरेबल भी है. मॉस्किटो रिपलेंट को एक 28 क्यूबिक मीटर के रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं रिपलेंट पैकेज 30 से 45 दिनों तक ही काम करेगा. प्रोडक्ट का डायमेंशन 98.3x98.3x58.4mm जिसका वजन 133 ग्राम है.
मिनी स्कूटर
मिनी स्कूटर की अगर बात करें तो ये डबल स्प्रिंग ग्रेविटी स्टीरिंग सिस्टम के साथ आता है जो बच्चे के शरीर को बीच में और ग्राउंड से बैलेंस बनाकर चलने में मदद करता है. यह डिवाइस 3 से 6 साल के उम्र के बच्चों के लिए है. स्कूटर का डिजाइन सी शेप का है. स्कूटर के अपर हैंडल में एक सॉफ्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जहां रोड मेटल का दिया गया है.
मिनी स्कूटर के अगर डायमेंशन की बात करें तो इसमें एक बड़ा पेडल डिजाइन दिया गया है. जिसका लेंथ 567mm हैं. स्कूटर 50 किलो तक वजन झेल सकता है. स्कूटर में जिग जैग वील की सुविधा दी गई है. जिससे 5 से 6 साल के उम्र के बच्चे इसे आसानी से चला सकते हैं. स्कूटर में तीन लेवल हाइट एडजस्मेंट सिस्टम दिया गया है. ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट पिंक, ब्लू और पीले कलर में उपलब्ध होगा.