नई दिल्लीः शाओमी आज अपना नया स्मार्टफोन और Mi Mix का सक्सेसर वैरिएंट लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन Mi नोट 3 भी लॉन्च कर सकती है. इस लॉन्च इवेंट को Mi फैंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फेसबुक पेज पर देख सकते हैं.
Mi Mix 2 में क्या हो सकता है खास?
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Mi Mix2 में 6.4 इंच की बेजल-लेस स्क्रीन होगी. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 6GB रैम होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 256 जीबी तक होगी है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. Mi Mix 2 में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92% होगा. इस स्मार्टफोन को फ्रेंच डिजाइनर फिलिप स्ट्रैक ने डिडाइन किया है. इसी डिजाइनर ने कंपनी का इस सीरीज का पहले स्मार्टफोन Mi Mix भी डिजाइन किया था.
शाओमी Mi Mix के सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन Mi Mix2 की कीमत 3,999 युआन (लगभग 33,949 रुपये) होने की उम्मीद है. भारत में ये स्मार्टफोन कबतक लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Mi नोट 3 क्या हो सकता है खास?
कंपनी के को-फाउंडर लिन-बिन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इसके साथ Mi नोट 3 भी लॉन्च हो सकता है. Mi नोट 3 Mi नोट 2 का बड़ा वर्जन हो सकता है. ये Mi नोट 2 का सक्सेसर डिवाइस है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है और ये दो वैरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी और 8 जीबी रैम/256 जीबी आने की उम्मीद है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर चिपसेट होने की खबर है.