नई दिल्लीः शाओमी ने नए साल पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए Mi MIX 2 की कीमत में कटौती की है. Mi Mix पिछले साल लॉन्च हुआ कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में स्थायी कटौती की गई है. ये स्मार्टफोन अब 32,999 रुपये में ऑफलाइन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 35,999 रुपये में लॉन्च किया था.


इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.9 इंच की स्क्रीन दी गई है जो एज-टू-एज यानी बेजल-लेस है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. साख बात ये है कि इसके डिस्प्ले फुल HD+ 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन के साथ आता है.



Mi Mix 2 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और एड्रिनो जीपीयू ग्राफिक चिप दी गई है.


फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा स्मार्टफोन दिया गया है जो डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


Mi Mix 2 कंपनी के ओएस MIUI 9 पर चलता है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर बेस्ड होगा.स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है. जो क्विक चार्जिंग तकनीक 3.0 सपोर्ट करता है. खास बात ये है कि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है.