5.99 इंच बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ शाओमी Mi Mix 2 , जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi Mix 2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.
![5.99 इंच बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ शाओमी Mi Mix 2 , जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन Xiaomi Mi Mix 2 With 5 99 Inch Bezel Less Display Launched 5.99 इंच बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ शाओमी Mi Mix 2 , जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/11142146/xiaomi-mix.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi Mix 2 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जिसके जरिए कंपनी गैलेक्सी नोट 8 और आने वाले आईफोन 8/आईफोन X को कड़ी टक्कर देना चाहती है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi Mix 2 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और एड्रिनो जीपीयू ग्राफिक चिप दी गई है. ये स्मार्टफोन दो रैम वैरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आता है. 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेंगे वहीं 8 जीबी रैम वैरिएंट के साथ 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प ही मिलेगा.
कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा स्मार्टफोन दिया गया है जो डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Mi Mix 2 कंपनी के ओएस MIUI 9 पर चलता है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर बेस्ड होगा.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है. जो क्विक चार्जिंग तकनीक 3.0 सपोर्ट करता है. खास बात ये है कि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है.
कीमत
इसके 6जीबी+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,299 युआन ( लगभग 32,335 रुपये), 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 3,599 युआन (लगभग 35,275 रुपये) वहीं 8जीबी+128जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 युआन ( लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)