शाओमी का सबसे इनोवेटिव स्मार्टफोन MI Mix 2s हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
Mi मिक्स 2एस को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप वेरिएंट के साथ ग्राहकों को 1,000 रुपये का फ्री Miआई वायरलेस चार्जर भी मिलेगा.
नई दिल्ली: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने मंगलवार को अपना नया फोन Mi मिक्स 2एस लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इस नए स्मार्टफोन का लुक काफी हद तक पुराने फोन की तरह ही रखा गया है लेकिन इसके फीचर्स में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं. Mi मिक्स 2एस को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ इसके बेस वेरिएंट की कीमत भारतीय करेंसी में तकरीबन 34,200 रुपये रखी गई है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मिड वेरिएंट की कीमत लगभग 37,300 रुपये है. इन दोनों वेरिएंट से ज्यादा दमदार 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भारतीय करेंसी में 41,400 रुपये रखी गई है. इसके टॉप वेरिएंट के साथ ग्राहकों को 1,000 रुपये का फ्री Miआई वायरलेस चार्जर भी मिलेगा.
Mi मिक्स 2एस का फ्रंट लुक इसके पुराने फोन Mi मिक्स 2 की तरह ही दिखता है. लेकिन इसके पिछले हिस्से में बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें फोटोग्राफी के लिए 2X जूम के साथ रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. दोनों ही कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. इस फोन में 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले भी शामिल किया गया है.
एमआई मिक्स 2एस में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का स्नैपर भी दिया गया है. फोन की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसके पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही यह फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है.