नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 2s लॉन्च कर दिया है. शाओमी ने ये नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है. भारत में अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये स्मार्टफोन शाओमी के पिछले साल लॉन्च किए गए बेजल लेस स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Mi Mix 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है.
शाओमी ने नए स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Mi Mix 2s में भी पुराने वेरिएंट की तरह बेजल लेस स्क्रीन दी गई है. नए स्मार्टफोन में बेजल लेस स्क्रीन पुराने वेरिएंट के मुकाबले बेहतर है. बेजल लेस स्क्रीन का मतलब ये होता है कि डिस्प्ले के साइड में जो किनारे होते हैं वो या तो बेहद ही पतले या फिर नहीं के बराबर होते हैं. स्मार्टफोन में पुराने वेरिएंट की तरह ही 5.99 इंच का क्वॉड एचडी डिस्प्ले दिया गया है.
स्मार्टफोन का सबसे बड़ा अपग्रेड इसका शानदार कैमरा है. Mi MIX 2s में 12-12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा में सोनी के बेहद ही खास IMX363 लेंस का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरा की सबसे बड़ी खूबी 4-axis ऑप्टिकल एस्टेब्लिश करना है.
Mix 2s में आईफोन X की तर्ज पर वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
भारत में ये हो सकती है कीमत
चीन में स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 युआन यानी करीब 34 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,599 युआन यानी करीब 37 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है. भारत में उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है.