नई दिल्लीः शाओमी Mi MIX 2S कंपनी का सबसे इनोवेटिव स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले ही आने वाले स्मार्टफोन को लेकर कंपनी के सीईओ ली जून ने बड़ा खुलासा बनाया है. सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर जून ने लिखा है कि आने वाला Mi MIX 2S में सिरेमिक बॉडी होगी. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मॉडल लॉन्च किया जाएगा.


वीबो पर पोस्ट के जरिए शाओमी सीईओ ली जून के कंफर्म किया कि Mi MIX 2S 27 मार्च को होने वाले इवेंट में चीन में लॉन्च किया जाएगा. इस पोस्ट में उन्होंने इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा करते हउए बताया कि इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा.


Mi MIX 2S के लीक हुए 6 सेकेंड के टीजर के मुताबिक इसमें सिरेमिक बॉडी, वर्टिकल रियर कैमरा दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन बेजेल-लेस डिस्प्ले के साथ आएगा साथ ही इसमें आईफोन X जैसा नॉच दिया गया होगा. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाएंगे. खबर है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जो अबतक वीवो X21 और वीवो X20 प्लस UD में आता है.


हाल ही में शाओमी ने Mi MIX 2S का एक टीजर पोस्टर जारी किया था जिसके मुताबिक इसमें AI बेस्ड अपग्रेडेट फेस अनलॉक होने की पुष्टि होती है.