Xiaomi Mi Notebook Air (12.5-inch) इंटेल कोर i5 CPU के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 40,000 रुपये
कीमत की अगर बात करें तो भारत में इस लैपटॉप की कीमत 40,000 रुपये हो सकती है. हालांकि दूसरे जगहों पर इसे कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
नई दिल्ली: शाओमी अपने कम बजट वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है लेकिन चीनी कंपनी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी बनाती है. कंपनी ने इस दौरान मी नोटबुक सीरीज में नया लैपटॉप लॉन्च किया है.
लैपटॉप का नाम शाओमी मी नोटबुक एयर है. इसका स्क्रीन 12.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. ये इंटेल 7वें जेनरेशन कोर i5 CPU के साथ आता है. लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. लैपटॉप 12.9mm मोटा है. लैपटॉप काफी हल्का है तो वहीं इसका वजन सिर्फ 1.07 किलो है. फिलहाल इसकी खूबियों को लेकर कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि एक बार लैपटॉप को चार्ज करने पर ये 11.5 घंटे का बैटरी बैकअप देगी. कनेक्टिविटी के मामले में इसमें विंडोज 10 दिया जाएगा तो वहीं यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी.
कीमत की अगर बात करें तो भारत में इस लैपटॉप की कीमत 40,000 रुपये हो सकती है. हालांकि दूसरे जगहों पर इसे कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसडेंट मनु कुमार जैन ने कहा कि साल 2019 तक कंपनी ज्यादा से ज्यादा गैजेट्स भारत में लॉन्च करेगी जिसमें मी गेमिंग लैपटॉप भी शामिल है.