नई दिल्ली: शाओमी ने हाल ही में मी प्ले स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है जहां फोन को पिछले दिसंबर ही चीन में लॉन्च किया गया था. चीनी कंपनी ने 12.5 इंच का मी नोटबुक एयर 2019 को भी चीन में लॉन्च कर दिया है. इसकी खास बात इसका 8वां जेनरेशन इंटेल कोर i5 और कोर m3 प्रोसेसर है. ये दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें गोल्ड और सिल्वर शामिल है.


नोटबुक एयर की कीमत और स्पेक्स


लेटेस्ट 12.5 इंच के मी नोटबुक एयर 2019 की कीमत करीब 38,400 रुपये है यहां आपको इंटेल कोर m3 CPU और 128 जीबी SSD मिलता है. वहीं यहां यूजर्स को एक 256 जीबी SSD वेरिएंट भी मिलता है जो इंटेल कोर m3 CPU और 42,700 रुपये की कीमत के साथ आता है. जबकि इंटेल कोर i5 CPU जो 256 जीबी SSD के साथ आता है इसकी कीमत 45,900 रुपये है. शाओमी का ये लेटेस्ट नोटबुक 28 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.


डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है यानी की 50 प्रतिशत बैटरी आप सिर्फ 50 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. सभी लैपटॉप पहले से विंडोज 10 होम एडिशन के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी के मामले में इसमें एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप ए पोर्ट और एक HDMI पोर्ट दिया गया है. साथ में USB 3.0 पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है. लैपटॉप तीन हारमन स्पीकर सपोर्ट करता है जो DTS सराउंड साउंड के साथ आता है. मी नोटबुक में मल्टी टच ट्रैकपैड है.