एक्सप्लोरर
Xiaomi Mi Notebook Air को कल किया जाएगा लॉन्च, एपल के मैकबुक एयर से भी हल्का
शाओमी ने अपने ओरिजिनल मी नोटबुक एयर को साल 2016 में लॉन्च किया था. चीन में शाओमी मी नोटबुक के कई सारे अलग डिजाइन वाले नोटबुक को ऑफिशियल मी स्टोर से बेचा जा रहा है.

नई दिल्ली: शाओमी कल अपने नए मी नोटबुक एयर को लॉन्च कर सकता है. चीनी कंपनी इस नोटबुक को अपने होम कंट्री यानी की चीन में 26 मार्च को ऑफिशियल वीबो हैंडल पर लॉन्च करेगी. शाओमी के नए नोटबुक एयर का वजन 1.07kg है. यानी की इसका वजन एपल के मैकबुक एयर से भी कम है.
शाओमी ने अपने ओरिजिनल मी नोटबुक एयर को साल 2016 में लॉन्च किया था. पोर्टेबल कंप्यूटिंग मशीन को मैकसबुक एयर से तुलना की जा रही है जहां इसकी मोटाई और हल्के वजन को देखकर इसकी तुलना मैकबुक एयर से की जा रही है. एपल मैकबुक एयर का वजन 1.25 kg है तो वहीं हुवावे मेटबुक 12's का वजन 1.3kg है.
चीन में शाओमी मी नोटबुक के कई सारे अलग डिजाइन वाले नोटबुक को ऑफिशियल मी स्टोर से बेचा जा रहा है. फिलहाल अगर 2018 के 15.6 इंच के मी नोटबुक रिटेल वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 34,000 रुपये है. इस वेरिएंट में यूजर्स को i3, i5, i7 चिपसेट की सुविधा मिलती है.
डिजाइन के मामले में शाओमी एपल मैकबुक का डिजाइन अपना सकता है. ऑफिशियल लॉन्च को कल यानी की 26 मार्च को चीन में किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion