नई दिल्ली: शाओमी कल अपने नए मी नोटबुक एयर को लॉन्च कर सकता है. चीनी कंपनी इस नोटबुक को अपने होम कंट्री यानी की चीन में 26 मार्च को ऑफिशियल वीबो हैंडल पर लॉन्च करेगी. शाओमी के नए नोटबुक एयर का वजन 1.07kg है. यानी की इसका वजन एपल के मैकबुक एयर से भी कम है.
शाओमी ने अपने ओरिजिनल मी नोटबुक एयर को साल 2016 में लॉन्च किया था. पोर्टेबल कंप्यूटिंग मशीन को मैकसबुक एयर से तुलना की जा रही है जहां इसकी मोटाई और हल्के वजन को देखकर इसकी तुलना मैकबुक एयर से की जा रही है. एपल मैकबुक एयर का वजन 1.25 kg है तो वहीं हुवावे मेटबुक 12's का वजन 1.3kg है.
चीन में शाओमी मी नोटबुक के कई सारे अलग डिजाइन वाले नोटबुक को ऑफिशियल मी स्टोर से बेचा जा रहा है. फिलहाल अगर 2018 के 15.6 इंच के मी नोटबुक रिटेल वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 34,000 रुपये है. इस वेरिएंट में यूजर्स को i3, i5, i7 चिपसेट की सुविधा मिलती है.
डिजाइन के मामले में शाओमी एपल मैकबुक का डिजाइन अपना सकता है. ऑफिशियल लॉन्च को कल यानी की 26 मार्च को चीन में किया जाएगा.
Xiaomi Mi Notebook Air को कल किया जाएगा लॉन्च, एपल के मैकबुक एयर से भी हल्का
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Mar 2019 11:07 AM (IST)
शाओमी ने अपने ओरिजिनल मी नोटबुक एयर को साल 2016 में लॉन्च किया था. चीन में शाओमी मी नोटबुक के कई सारे अलग डिजाइन वाले नोटबुक को ऑफिशियल मी स्टोर से बेचा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -