नई दिल्ली: शाओमी मी पैड 4 को रेडमी 6 प्रो के साथ 25 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने वीबो पर इसका टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये टैबलेट फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा. पोस्टर में इस बात का भी पता चलता है कि टैबलेट में फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं दी जाएगी. तो वहीं कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आएगा.


स्पेसिफिकेशन


कीमत और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो पोन में 8 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो 16:10 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. टैबलेट में 660 प्रोसेसर दिया जाएगा जो दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. शाओमी का ये डिवाइस 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 15,600 रुपये हो सकती है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 20,800 रुपये होगी.


रिपोर्ट के अनुसार मी पैड 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 प्रोसेसर दिया जाएगा. डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी. मी पैड 4 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है तो वहीं वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.