नई दिल्ली: शाओमी ने अपने मी क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर अप्रैल के महीने में सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड और ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर को लॉन्च किया था. अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत में एविएटर और वेफरर लॉन्च कर दिया है. ये एक तरह के चश्मे हैं जिसे आप मी क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
शाओमी ने कहा कि दोनों सनग्लासेस 100 प्रतिशत यूवी प्रोटेक्शन देते हैं. क्राउडफंडिंग पेज पर शाओमी ने कहा कि चश्मे कांट्रैस्ट को बढ़ाते हैं और स्क्रैच रसिस्टेंट हैं. इन ग्लासेस को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये आंखों पर हो रहे स्ट्रेस को घटाते हैं तो वहीं इनेमें O6 लेंस प्रोटेक्शन भी है.
ये फ्लैक्सिबल फ्रेम के साथ आते हैं. वेफरर की कीमत जहां 699 रुपये है तो वहीं सनग्लास एविएटर की कीमत 899 रुपये. रंगों के मामले में ये ब्लू और ग्रे कलर में आते हैं तो वहीं एविएटर्स का रंग ब्लू और ग्रीन है. शाओमी ने कहा कि क्राउंडफंडिंग कैंपेन के दौरान ये 800 यूनिट वेफरर के उपलब्ध करवाएगा तो वहीं 1200 यूनिट्स एविएटर्स के.