Xiaomi Mi Router 4C भारत में हुआ लॉन्च, एक साथ इतने डिवाइस कर सकते हैं कनेक्ट
Mi Router 4C बेहद हल्का है, इसका वजन सिर्फ 70 ग्राम है. इसे बनाने में ABS प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है. खास बात यह हैं कि इसमें 64 से ज्यादा डिवाइसेज कनेक्ट किया जा सकता है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना नया Mi Router 4C को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत केवल 999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं. Mi Router 4C में सिर्फ व्हाइट कलर वेरिएंट ही मिलेगा.
नए Mi Router 4C में 300Mbps तक की स्पीड स्पीड मिलती है और इसमें 2.4GHz Wi-Fi band सपोर्ट दिया गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4 omni-directional एंटीने लगाए हैं. इसे Mi Wi-Fi ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
नया Xiaomi Mi Router 4C बेहद हल्का है, इसका वजन सिर्फ 70 ग्राम है. इसे बनाने में ABS प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है. जैसा कि हमने बताया कि यह डिवाइस 300Mbps की स्पीड देता है तो आपको बता दें कि इसमें 64 से ज्यादा डिवाइसेज कनेक्ट किया जा सकता है.
Xiaomi Mi Router 4C को इस्तेमाल करना आसान होगा, आप इसे Mi Wi-Fi ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं. ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करके आप घर के किसी भी कोने से इसे ऑपरेट कर सकते हैं. इस राउटर में आपको 6MB रैम का सपोर्ट मिलेगा.
आएगा नया Poco स्मार्टफोन
Xiaomi का सब-ब्रांड POCO अब अगले महीने अपना नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. POCO F1 की कामयाबी के बाद कंपनी अब नया POCO F2 लेकर आ रही है. आपको बता दें कि POCO F1 काफी कामयाब हुआ था. POCO India के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने बताया है कि POCO का नया स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च होगा. वैसे हाल ही में ट्रेडमार्क वेबसाइट पर POCO का एक स्मार्टफोन देखा गया है.
इस समय भारत में POCO F1 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. माना जा रहा है कि आने नया POCO F2 मौजूदा मॉडल से ज्यादा महंगा होगा, क्योंकि इसमें दमदार प्रोसेसर, रैम और कैमरा होगा.