चीन के बाद अब भारत में लॉन्च हो सकता है शाओमी Mi TV 4A, जानें कीमत और खासियत
Mi Smart LED TV 4 (55 इंच) भारत में पहले से ही उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट या Mi.com पर जाकर इसे 39,999 रुपये में बुक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने चीन में नया स्मार्ट एमआई टीवी 4 ए लॉन्च किया है. शाओमी इस नए स्मार्ट Mi TV को जल्द ही भारत में भी पेश कर सकती है. शाओमी भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए कम कीमत के टीवी लॉन्च कर रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत में Mi TV 4C लॉन्च किया था. ये टीवी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया था. 43 इंच के इस टीवी की कीमत 27,999 है.
Mi TV 4A में क्या कुछ है खास
Mi TV 4A सीरीज की इस टीवी की कीमत चीन में 1699 युआन है. यानि करीब 17,500 रुपये. टीवी में 40-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) पैनल दिया गया है. साथ ही इसमें डॉलबी साउंड से लैस 8 वाट् के दो स्पीकर हैं. यह टीवी शाओमी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पैचवॉल पर बेस्ड है, जिसे की एंड्रॉयड के तर्ज पर बनाया गया है. हालांकि यह एंड्रॉयड टीवी नहीं है.
Mi TV 4A 40 इंच स्मार्ट टीवी में 1GB RAM दी गई है, जबकि इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. टीवी में 64-bit 1.5GHz Amlogic L962-H8X प्रोसेसर दिया गया है.
टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट और अर्थनेट पोर्ट दिये गये हैं. टीवी के वजन की बात करें तो यह 6 किलोग्राम का है. Mi का 4A मॉडल ब्लूटूथ बेस्ड वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है, जिसे यूजर्स रिमोट के जरिये कमांड दे सकते हैं.
आपको बता दें कि Mi Smart LED TV 4 (55 इंच) भारत में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट या Mi.com पर जाकर इसे 39,999 रुपये में बुक कर सकते हैं.