120 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया Xiaomi Mi 8
Xiaomi Mi 8 का पूरा स्टॉक 1 मिनट 37 सेकेंड में खत्म हो गया. आपको बता दें किXiaomi Mi 8 की अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही मी.कॉम पर शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली: Xiaomi का मोस्ट अवेटेड फोन Xiaomi मी8 को पिछले हफ्ते ही चीन के शेनजेन में शाओमी के स्पेशल एनुअल इवेंट में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद फोन ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि सिर्फ 2 मिनट में शाओमी मी8 आउट ऑफ स्टॉक हो गया. बताया गया कि Xiaomi Mi 8 का पूरा स्टॉक 1 मिनट 37 सेकेंड में खत्म हो गया. Xiaomi Mi 8 की अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही मी.कॉम पर शुरू हो गए हैं.
फोन की कीमत
Xiaomi Mi 8 की कीमत करीब 28,600 रुपये से शुरू होती है. यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कोकरीब 31,600 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 34,800 रुपये है. स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा.
स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Xiaomi Mi 8 हैंडसेट मीयूआई 10 पर चलता है. इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2248 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के लिए सपोर्ट मौज़ूद है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में रैम के दो वेरिएंट दिए गए हैं जिसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम शामिल हैं.
कैमरे की अगर बात करें तो पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एआई पोर्ट्रेट, एआई सीन डिटेक्शन और वीडियो डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस हैं. फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi Mi 8 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट सेल्फी और ब्यूटीफाई जैसे फीचर से लैस है. वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें तीन वेरिएंट दिए गए हैं जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है. फोन की बैटरी 3400 एमएएच की दी गई है. वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, डुअल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.