नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने नया इंटरनेट ब्राउजर लॉन्च किया है जिसे मिंट ब्राउजर के नाम से जाना जा रहा है. फिलहाल ये सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है जहां आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


शाओमी ने कहा है कि मिंट ब्राउजर अभी तक का बेस्ट ब्राउजर है जो आपको एंड्रॉयड फोन में मिल सकता है. एप का साइज 10 एमबी है. ये ब्राउजर दूसरे ब्राउजर की तरह ही आता है जिसमें आपको मल्टी विंडो सपोर्ट और इंकॉग्निटो मोड है. एप में इंबिल्ट डार्क मोड फीचर भी दिया गया है जो लो लाइट कंडीशन में आपकी मदद करेगा. वहीं ये गूगल के वॉयल सर्च के साथ भी आता है यानी की आप वॉयस कमांड से भी सर्च कर सकते हैं.


फिलहाल इस एप में आपको कोई भी एड नहीं मिलेगा. क्योंकि हाल ही में कंपनी को विज्ञापन को लेकर फजीहत झेलनी पड़ी है जहां कहा गया था कि नए कस्टम MIUI में यूजर्स को विज्ञापन दिख रहें हैं. लेटेस्ट वर्जन को आप प्लेस्टोर से v1.3.0 के रुप में डाउनलोड कर सकते हैं.