नई दिल्ली: चीन स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने अगल फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है जिसे रेडमी सीरीज के अंदर बनाया जा रहा है. कंपनी ने वीबो पर पोस्ट कर इस अपकमिंग फोन के बारे में जानकारी दी. रेडमी के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने कहा कि फोन का नाम रेडमी K20 होगा जहां K का मतलब ' किलर' होगा. फोन में कई फ्लैगशिप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.


लेटेस्ट वीबो में इस बात की जानकारी दी गई जहां एक प्रोटेक्टिव फिल्म का इमेज दिखाया गया. इसका नाम रेडमी K20 प्रो था. हालांकि पोस्ट में डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.


लीक इमेज में ये भी दिखाया गया कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं फोन में 6.39 इंच का एमोलेड स्क्रीन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी जाएगी. वहीं फोन की बैटरी 4000mAh की होगी. डिवाइस 27W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. कैमरे फ्रंट की अगर बात करें तो रेडमी K20 प्रो में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. वहीं फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा.