नई दिल्ली: शाओमी ने नए स्मार्टफोन सीरीज प्ले का एलान कर दिया है. फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसे गेमर्स के लिए खासतौर पर बनाया गया है. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन को लेकर कई सारे टीजर का एलान कर दिया है जहां कहा जा रहा है कि फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच हो सकता है.


शाओमी इस फोन को पहले से ही गेमर्स के लिए तैयार कर रहा है जहां वो यूजर्स को कई जीबी डेटा देने की तैयारी कर रहा है. ITHome के अनुसार कंपनी के अधिकारी ने कहा कि डिवाइस कई सारे अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ आएगा. इसकी मदद से यूजर्स को गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. पहले 10 जीबी बिना किसी चार्ज के यूजर्स को दिए जाएंगे. मुफ्त डेटा का फायदा एक एप की मदद से लिया जा सकता है.


कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेगा फोन?


शाओमी इस दौरान ये भी कह रहा है कि फोन कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ेगा. हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है कि कंपनी किन रिकॉर्ड्स के बारे में बात कर रही है लेकिन कंपनी का मानना है कि वो गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड को टारगेट कर रही है.


क्या हो सकते हैं स्पेक्स


फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर की सुविधा दी जाएगी जो 2.3GHz होगी वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ फोन में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा. हालांकि ये कहा जा रहा है कि फोन रेडमी नोट 5 प्रो की तरह ही होगा.