नई दिल्ली: शाओमी अपने नए स्मार्टफोन प्ले को 24 दिसंबर को चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ टीजर जारी किए है. टीजर में फोन का फ्रंट और रियर हिस्सा दिखाया गया है.


शाओमी प्ले पहला स्मार्टफोन होगा जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगा. टीजर में खुलासा किया गया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तो वहीं रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी.


फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 2.3GHz है. वहीं फोन का मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है.


शाओमी प्ले में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है तो वहीं 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा. सारा सेटअप रेडमी नोट 5 प्रो की तरह है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है तो वहीं स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh की है. शाओमी प्ले तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है.