नई दिल्ली: शाओमी ने आज भारत में अपने सब- ब्रैंड 'पोको' का नया स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें इंफ्रारेड फेस अनलॉक फीचर है. इसका मतलब ये है कि अंधेरे में भी फ़ोन आपके फेस की मदद से अनलॉक हो सकता है. इस स्मार्टफोन में जितने दमदार फीचर्स है उसके हिसाब से ये फोन बहुत सस्ता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है.
ये हैं POCO F1 के फीचर्स-
- इस स्मार्टफोन में 12MP+5MP का डुअल कैमरा सेटअप है. 12MP Sony IMX 363 सेंसर वही है जो इससे पहले Mi8 and
#MiMIX2S में आप देख चुके हैं. सेकेंड्री 5MP सेंसर पोट्रेट के लिए दिया गया है.
- ये स्मार्टफोन तीन वैरियंट में उपलब्ध है. 6 जीबी+ 64जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 20,999 रुपये है. 6 जीबी+128 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये है. 8 जीबी+258 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 28,999 रुपये है.POCO F1 (6GB+64GB) - ₹20,999
POCO F1 (6GB+128GB) - ₹23,999
POCO F1 (8GB+256GB) - ₹28,999
POCO F1 Armoured Edition (8GB+256GB) - ₹29,999
- फ़ोन में डुअल Pixel ऑटोफोकस है जो 12 मिलियन फोकस पॉइंट्स पर फोकस करता है. इस मामले में इस स्मार्टफ़ोन ने One Plus 6 और Samsung गैलेक्सी S9 को भी पीछे छोड़ दिया.
- इस फोन में Artificial intelligence का फीचर भी है जो इसे बहुत खास बनाता है. ये ऐसा फीजर है Mi8 में था. इस फीचर की वजह से कैमरा पहले जो जिसी चीज को कैप्चर करना है उसे iIdentify करता है और फीर आपको परफेक्स तस्वीर क्लिक करता है.
- इस फोन में एप्लिकेशन के आइकन Hide करने का फीचर भी है. इसके लिए आप यूनिक पासवर्ड के जरिए खोल पाएंगे.
- फ़ोन थर्ड पार्टी आइकॉन पैक को सपोर्ट करता है. फ़ोन में टर्बो चार्ज इंजन है. इस फोन का डिजाइन बहुत खास है क्योंकि इसमें हार्ड कोटेड पॉलीकार्बोनेट दिया गया है.
- POCO F1 में 4000 mAh की बैटरी है.
- स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है.
- डुअल volte सुविधा है.
- ये स्मार्टफोन 3 कलर उपलब्ध है- ब्लू, रेड और ब्लैक
- भारत का पहला फ़ोन जो 4जी + पर काम करेगा. फ़ोन को 256 gb तक बढ़ाया जा सकता है.
- ये स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट पर 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं. अगर आप इसे एचडीएफसी के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी.