लॉन्च से पहले लीक हुआ शाओमी का मोस्ट अवेटेड फोन Xiaomi Poco F1
शाओमी का नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा तो वहीं ये फोन सीधे कई गेमिंग स्मार्टफोन और वनप्लस 6 को टक्कर देगा.
नई दिल्ली: शाओमी का नया सब- ब्रैंड पोको आज पूरी तरह से अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. नया पोको स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देने वाले अभी तक सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है. कीमत की अगर बात करें तो फोन की कीमत 30,000 रुपये के नीचे हो सकती है. पोको इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगा.
For a national level sprinter like Dutee Chand, compromising on Speed is not an option! Presenting POCO F1 - a smartphone that ensures nothing slows her down! Unveils #OnlyOnFlipkart August 22nd! #AsFastAsDutee #AsFastAsYou @IndiaPOCO
Know More: https://t.co/i5DOEZHbwf pic.twitter.com/tKEGXNLg0j — Flipkart (@Flipkart) August 20, 2018
शाओमी अपना पोको एफ1, 6 जीबी रैम और 64 जीबी, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले वेरिएंट के साथ आएगा. शाओमी का नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा. बता दें कि ये फोन सीधे कई गेमिंग स्मार्टफोन और वनप्लस 6 को टक्कर देगा.
पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन 5.99 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स के साथ आता है. जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 845 SoC दिया गया है जो एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है.
Life is like a boxing match. ???? You don't lose when you fall. You lose when you refuse to stand up & fight back! It's all in the mind!
Super excited about tomorrow, when we'll launch POCO F1 in India. Am sure it will be a knock out punch! ????#GoPOCO #MasterOfSpeed @IndiaPOCO pic.twitter.com/slf5xVL2Zf — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 21, 2018
पोको एफ 1 MIUI9 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है. डिवाइस में 6 जीबी रैम और 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में फोन डुअल रियर कैमरे का सपोर्ट तो वहीं बैक पैनल के साथ फ्रंट रेगुलर कैमरे की भी सुविधा दी गई ङै. डिवाइस में 4000mAh की बैटरी है. फोन डुअल वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ और बैंड 40 एलटीई सपोर्ट के साथ आता है.