नई दिल्लीः भारतीय बाजार में One Plus 6 को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने Xiaomi Poco F1 नाम का स्मार्टफोन इस साल 22 अगस्त को लॉन्च किया था. अभी इसे लॉन्च हुए एक महीने भी नहीं हुए हैं कि कंपनी ने इसकी ओपन सेल शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी ओपन सेल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com और भारत की मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू की है.





इस ओपन सेल में Xiaomi Poco F1 की 6 जीबी RAM और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले मॉडल को खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 23,999 रुपए है. कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन के बाकी मॉडल भी फ्लैश सेल के लिए जल्द बाजार में आएंगे.


Google अपने एप 'इनबॉक्स' को मार्च 2019 तक पूरी तरह से कर देगा खत्म


तीन मॉडल में है Xiaomi Poco F1 
कंपनी ने Xiaomi Poco F1 के तीन मॉडल बनाए हैं. Xiaomi Poco F1 के पहले मॉडल में 6 जीबी RAM और 64 जीबी इंटर्नल स्टारेज है जिसकी कीमत 20,999 रुपए है, 6 जीबी RAM और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपए है, जबकि 8 जीबी RAM और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपए है. Xiaomi Poco F1 तीन रंगों- ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू और रोसो रेड में उपलब्ध है. कंपनी ने Xiaomi Poco F1 का एक स्पेशल एडिशन Aramid भी लॉन्च किया है.


OnePlus 6T में नहीं दिया जाएगा 3.5mm का हेडफोन जैक, लॉन्च किया जाएगा नया बुलेट टाइप सी बुलेट इयरफोन


क्या-क्या फीचर हैं Xiaomi Poco F1 में ?
Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Xiaomi Poco F1 में कई खूबियां हैं. इसकी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले स्क्रीन 6.18 इंच बड़ी है. इसमें Adreno 630 GPU के साथ Qualcomm's 2.8Ghz 10nn FinFet Snapdragon 845 प्रोसेसर है. रियर डुअल कैमरे वाले इस मोबाइल में 4000 mAh की बैटरी है और ये 4G सपोर्ट करता है.