नई दिल्ली: फरवरी के महीने में शाओमी पोकोफोन एफ1 को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. हाल ही में किए गए ट्वीट के अनुसार पोको इंडिया मैनेजर सी मनमोहन ने कहा कि कंपनी ने अब फोन के कैमरे में 960 fps स्लो मोशन और नाइट मोड फीचर देना शुरू कर दिया है जिसे दो हफ्तों में पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा. अपडेट में बैटरी की खामियों को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.


फिलहाल फोन 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग को 4k रेजॉल्यूशन में सपोर्ट नहीं करता. ट्वीट के अनुसार ये भी कहा गया कि कुछ पार्टनर्स के साथ वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन पर भी काम किया जा रहा है.


पोको एफ 1 की कीमत में कटौती


चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने शाओमी के इस फोन के कीमत में भी कटौती की है. हैंडसेट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है जो तीनों वेरिएंट के लिए है. 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तो वहीं 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है.


कंपनी अपनी पांचवी सालगिरह के मौके पर पांच दिनों का सरप्राइज कैंपेन चला रहा है. इस दौरान तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की गई है जो शाओमी Mi A2 है जिसमें 4500 रुपये की कटौती हुई है तो वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में 4000 रुपये और रेडमी Y2 में 3000 रुपये की कीटौती की गई है.