22 अगस्त को लॉन्च होगा शाओमी का F1 स्मार्टफोन, कीमत और खूबियां हुईं लीक
शाओमी अपना F1 स्मार्टफोन वन प्लस 6 को टक्कर देने के लिए लॉन्च कर रही है.
चाइनीज मोबाइल मेकर मेकर शाओमी 22 अगस्त को अपनी नई सीरीज Pocophone का नया स्मार्टफोन F1 लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही शाओमी के इस स्मार्टफोन की खूबियां और कीमत लीक हो गई है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की भारत में 25 से 27 हजार के बीच हो सकती है.
शाओमी अपना F1 स्मार्टफोन वन प्लस 6 को टक्कर देने के लिए लॉन्च कर रही है. हालांकि स्मार्टफोन के नाम को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.
लीक हुई जानकारी की मानें तो F1 में 5.99 इंच का नॉच डिस्प्ले होगा, जो कि फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बेहतरीन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा भारत में स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज लॉन्च किए जा सकते हैं.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल सैटअप दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में बाकी खूबियों के तौर पर 4000mAh की बैटरी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप C और क्विक चार्ज 3.0 मिल सकता है.