Record:महज 8 मिनट में Redmi 4 की 250,000 यूनिट सोल्ड आउट
नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 4 को भारत में बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है. कंपनी का दावा है कि महज 8 मिनट में रेडमी 4 के 250,000 यूनिट सोल्ड आउट हुए.
शाओमी की ओर से ट्विट करके बताया गया कि रेडमी नोट 4 और रेडमी 4A के बाद भारत में रेडमी 4 की 250,000 यूनिट महज आठ मिनट में सोल्ड आउट हुए. आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल थी और अब इसकी दूसरी सेल 30 मई को होगी.
Howzat!! It's a hat-trick! Redmi Note 4 followed by Redmi 4A and now Redmi 4. Can't thank all you #MiFans enough for so much love! <3 pic.twitter.com/b8N3iFT4zy
— Redmi India (@RedmiIndia) May 23, 2017
रेडमी 4 की स्पेसिफिकेशन
रेडमी 4 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी के रैम वैरिएंट और Adreno 505 GPU के साथ आता है. कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
रेडमी 4 में एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है जो कंपनी के ओएस MIUI8 पर बेस्ड होगा. इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिस 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है. 4100mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.