नई दिल्ली: शाओमी ने रेडमी 4 और रेडमी 4A को पिछले साल ही लॉन्च किया था और अभी तक अपनी डिवाइस के बारे में भुला नहीं है. दोनों डिवाइस को अब अपडेट मिले हैं और समय के साथ डिवाइस बदलता भी जाएगा. अब शाओमी ने इन दोनों डिवाइस यानी की रेडमी 4 और रेडमी 4A के यूजर्स को अपडेट देना शुरू कर दिया है.
नया OTA अपडेट MIUI 10.1.1.0.NAMMFE और 316MB के साथ आता है. ये अपडेट रेडमी 4 के लिए है. वहीं रेडमी 4A की अगर बात करें तो इस इस डिवाइस को MIUI 10.1.1.0NCCMIFI अपडेट मिलता है जो 268MB का है. दोनों एंड्रॉयड 7.1.2 ओएस पर काम करते हैं.
तो अगर आपको भी चेक करना है कि आपके पास ये अपडेट पहुंचा या नहीं तो इसके लिए आपको सेटिंग्स- अबाउट फोन- सिस्टम अपडेट्स- चेक फॉर अपडेट्स में जाना होगा. वहीं अगर आपके पास अपडेट नहीं आया है तो आप MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल ROM को MIUI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है लिंक- http://en.miui.com/download.html
Xiaomi Redmi 4, Redmi 4A को मिलना शुरू हुआ MIUI 10 अपडेट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Nov 2018 08:19 AM (IST)
नया OTA अपडेट MIUI 10.1.1.0.NAMMFE और 316MB के साथ आता है. ये अपडेट रेडमी 4 के लिए है. वहीं रेडमी 4A की अगर बात करें तो इस इस डिवाइस को MIUI 10.1.1.0NCCMIFI अपडेट मिलता है जो 268MB का है. दोनों एंड्रॉयड 7.1.2 ओएस पर काम करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -