नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी 4A का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. रेडमी 4A के नये वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है और इसमें बदलाव के तौर पर कंपनी ने 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज दी है. बता दें कि शाओमी का यह बजट स्मार्टफोन 31 अगस्त से एमेजन इंडिया और MI इंडिया की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है.


अगर बात रेडमी 4A की स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें भी पुराने वैरिएंट की तरह 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनिसिटी 295 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही नये वैरिएंट में बदलाव करते हुए अब स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मुहैया करवाई गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.


स्मार्टफोन के कैमरा फ्रंट पर कंपनी की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में पहले की तरह ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ब्यूटी मोड के साथ दिया गया है.


स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3120 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि सामान्य यूज करने पर 1 दिन का बैकअप देने में पर्याप्त है. हालांकि, यह स्मार्टफोन शाओमी के दूसरे रेडमी स्मार्टफोन्स की तुलना में जल्दी चॉर्ज होता है. पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ बने रेडमी के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड के 6 .0 मार्शमेलो के साथ MIUI 8 का ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी 4A के कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE है और वाई फाई और जीपीएस जैसे विकल्प दिए गए हैं.


शाओमी के नए फोन लॉन्च की जानकारी खुद शाओमी के वाईस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने सोमवार को ट्वीट के ज़रिये दी.