शाओमी Redmi 4A खरीदने वालों को मिलेगा 28GB 4G डेटा
नई दिल्लीः भारत में सोमवार को शाओमी ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी 4A लॉन्च किया. चाइनीज कंपनी शाओमी अपने इस फोन के लिए आइडिया के साथ मिलकर खास डेटा ऑफर भी दे रही है. शाओमी ने इस फोन की कीमत 5999 रुपये की है.
क्या है आइडिया का ऑफर
आइडिया के प्रीपेड यूजर्स अगर शाओमी रेडमी 4A एमेजन से खरीदते हैं तो उन्हें 28GB 4G डेटा महज 343 रुपये के भुगतान पर मिलेगा. इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा लिमिट होगी. इसके साथ ही रेडमी 4A कस्टमर्स को हर दिन 300 मिनट फ्री कॉलिंग मिनट और 3000 लोकल-एसटीडी मिनट हर महीने की दर से मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन के लिए होगी. ये ऑफर 30 जून 2017 तक मिलेगा.
शाओमी रेडमी 4A के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स शाओमी रेडमी 4A का डार्क ग्रे और गोल्ड वैरिएंट गुरुवार से एमेजन इंडिया और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा वहीं इसका रोज गोल्ड वैरिएंट 6 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके फीचर्स की बात करें तो रेडमी 4A में पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है. हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं जिसे यूजर एसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकता है. स्मार्टफोन में मार्शमैलो 6.0 बेस्ड MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. रेडमी4A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 425 और 2GB रैम दी गई है. ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 308 GPU दिया गया है.
शाओमी रेडमी 4A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें f/2.2 अपरचर है. वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस/A-GPS, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 3120mAh की बैटरी दी गई है.