नई दिल्लीः शाओमी का स्मार्टफोन रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस 7 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं और कंपनी ने इसकी तस्वीरें भी जारी कर दी है. अब इन सबके बीच रेडमी 5 की कीमत सामने आई है.
AliExpress की लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 12,900 रुपये) होगी. वहीं रेडमी 5 प्लस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 249.99 डॉलर (करीब 16,120 रुपये) होगी.
आपको बता दें कि कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की चार तस्वीरें शेयर की हैं. रेडमी 5 में 18:9 रेशिया वाली स्क्रीन होगी. स्मार्टफोन में कैपेसिटिव होम बटन नहीं होगा. साथ ही रियर पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिए गए होंगे.
इससे पहले इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था. इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे. इस लिस्टिंग की मानें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन होगी जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी.
इसके मुताबिक इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 या 650 प्रोसेसर हो सकता है. टीना लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के तीन रैम वैरिएंट में आने का जिक्र किया गया है. इसमें 2जीबी, 3जीबी, 4जीबी रैम होगा.
इसके अलावा ये 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज होगी. जो 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी. इस नए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है.
रेडमी 5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 और स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट हो सकती है. इसके अलावा ये प्लस वैरिएंट 4000mAh की बैटरी के सात आ सकता है.